उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

खाना लेकर पहुंचा था डिलीवरी बॉय, सूनी कलाई देख बांधी राखी - रक्षाबंधन

रक्षाबंधन के मौके पर एक भाई ने अपनी बहन के लिए ‘जोमैटो’ से फूड मंगवाया था. जब डिलीवरी बॉय (Delivery boy) खाना लेकर पहुंचा तो उस बहन ने डिलीवरी बॉय की सुनी कलाई देखी और फिर..

रक्षाबंधन
रक्षाबंधन

By

Published : Aug 24, 2021, 9:14 AM IST

लखनऊ : भले ही रक्षाबंधन का त्योहार बीत चुका हो. लेकिन सोशल मीडिया पर इस रिश्ते की खूबसूरती को बयां करती एक कहानी वायरल हो रही है! दरअसल, रक्षाबंधन के मौके पर एक भाई ने अपनी बहन के लिए ‘जोमैटो’ से फूड मंगवाया था. जब डिलीवरी बॉय खाना लेकर पहुंचा तो उस बहन ने डिलीवरी बॉय की सुनी कलाई देखी. ऐसे में महिला घर से एक राखी लाई और डिलीवरी बॉय की कलाई पर बांध दी. जब सोशल मीडिया पर उन्होंने यह स्टोरी शेयर की तो मार्मिक कहानी ने लोगों का दिल जीत लिया.

यह तस्वीरें शेयर करते हुए ट्विटर यूजर @NiharikaDash14 ने ओड़िया भाषा में लिखा- मेरे भाई ने जोमैटो से आज भोजन मंगवाया था. जब ये भाई खाना लेकर पहुंचा तो उसकी कलाई में एक भी रखी नहीं थी. मैंने बिना उससे कुछ पूछे एक राखी लाई और उसकी कलाई में बांध दी. हम दोनों भावुक हो गए! सही में, एक भाई ने मेरे लिए खाना ऑर्डर किया, और बदले में मुझे दूसरा भाई मिल गया. मैं बहुत खुश हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details