लखनऊ :राजधानी में एक महिला ने दूसरी महिला को फोन कर जान से मारने की धमकी (Woman threatened to kill) देते हुए शरीर के 35 टुकड़े करने की धमकी दी. आरोपी महिला खुद को महिला आयोग का सदस्य बता रही है. आरोप है कि महिला ने पीड़िता से फ़ोन पर गाली गलौज की, जिसके बाद पति से अलग होने का दबाव बनाया. पीड़िता की शिकायत पर विभूतिखंड पुलिस मुकदमा दर्ज कर मोबाइल नंबर के आधार पर दोनों की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, विभूतिखंड निवासी नंदनी पाण्डेय ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास अनजान नंबर से फोन आया. जिसने खुद का परिचय महिला आयोग से मीनाक्षी चतुर्वेदी के रूप में दिया. उसने कहा कि तुम्हारा पति से क्या विवाद चल रहा है, जिसके बाद नंदनी ने महिला से बताया कि उसके और उसके पति के बीच सब सही चल रहा है. आरोप है कि सब कुछ ठीक होने और घर आकर पूछताछ करने की बात पर महिला फोन पर गाली गलौज करने लगी. थोड़ा समय बीतने के बाद ही खुद को मीनाक्षी की बहन रिया बताते हुए उसने धमकाते हुए कहा कि अपने पति से अलग हो जाओ मीनाक्षी उससे शादी करना चाहती है. दोनों एक दूसरे को पसंद करते हैं, अगर अभी भी नहीं मानी तो हम दोनों तुम्हारे शरीर के 35 टुकड़े कर देंगे. जिसके बाद नंदनी ने सोमवार को थाने पर शिकायत दर्ज कराई.