लखनऊःराजधानी के बंथरा थाने पर तैनात सब इंस्पेक्टर हसीना खातून का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर हसीना खातून इंस्पेक्टर बंथरा अजय प्रताप सिंह और उनके कारखास अवध किशोर से तंग आकर इस्तीफा देने की बात कह रही हैं.
महिला सब इंस्पेक्टर ने थाना प्रभारी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप, VIDEO वायरल - उत्तर प्रदेश समाचार
लखनऊ के बंथरा थाने पर तैनात महिला दारोगा ने प्रभारी निरीक्षक अजय प्रताप सिंह पर लगाया प्रताड़ना का आरोप. दारोगा ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल.
वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर हसीना खातून कह रही हैं कि '1 जनवरी को दिन में 11:00 बजे हमारे हल्का क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना मिली थी. इसके बाद वह ग्राम नरेला पुर पहुंचकर अवैध खनन कर रहे लोगों से परमिशन मांगी. इस पर अवैध खनन कर रहे लोगों ने परमिशन ना दिखाकर अवध किशोर को फोन लगा दिया. तो फोन पर अवध किशोर ने पूछा कि मैडम आप किस की इजाजत से आई हैं. इसके साथ ही फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया.'
इसे भी पढ़ें-महिला ने की युवक की जूतों से पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
सब इंस्पेक्टर हसीना खातून वीडियो में आगे कह रही हैं कि 'उसके बाद अवैध खनन हो रहे कि मैंने वीडियो बनानी चाहिए ताकि उच्च अधिकारियों को उसको दिखा सकूं. तब अवध किशोर का फिर फोन आया और बोले इस्पेक्टर साहब से बात कर लीजिए. इस्पेक्टर साहब ने फोन पर कहा कि आप वहां से तुरंत वापस थाने आएंगी और कोई भी वीडियो खनन रुकवाने के लिए नहीं बनाएं. आप थाने आइए, इंस्पेक्टर मैं हूं, आपको आदेश दे रहा हूं कि वहां से वापस आइए. मैं जब थाने पहुंची तो थाने के गेट पर ही इंस्पेक्टर के कारखास अवध किशोर मिल गए. इसके बाद इंस्पेक्टर और उनके कारखास हमारे साथ बहुत ही अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जिससे तंग आकर मैं पुलिस की सेवा से इस्तीफा देने जा रही हूं.'