दिल्ली:राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में एक महिला ने अपनी बच्ची के ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. हालांकि मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस ने महिला को ऐसा करने से रोक लिया.
दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में महिला ने मासूम पर छिड़का पेट्रोल, जिंदा जलाने की कोशिश - महिला ने अपनी बच्ची पर छिड़का पेट्रोल
नई दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के बाहर एक महिला ने अपनी बच्ची पर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की. समय रहते पुलिस के जवानों ने महिला को रोक लिया और महिला को थाने ले आई.
![दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में महिला ने मासूम पर छिड़का पेट्रोल, जिंदा जलाने की कोशिश etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5297823-thumbnail-3x2-img.jpg)
महिला ने अपनी बच्ची के उपर पेट्रोल छिड़ककर जिंदा जलाने की कोशिश की.
महिला ने अपनी बच्ची पर छिड़का पेट्रोल.
क्या थी वजह?
महिला का कहना है कि उसकी बच्ची से कोई बलात्कार करे या फिर जलाएं. उसके पहले ही वह अपनी बच्ची को जिंदा जला देना चाहती है, जैसे ही महिला ने अपनी बच्ची पर पेट्रोल छिड़का वैसे ही मौके पर मौजूद दिल्ली पुलिस ने महिला और बच्ची दोनों को पकड़ लिया. दिल्ली पुलिस महिला को पकड़कर साथ ले गई. मिली जानकारी के मुताबिक महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:-उन्नाव मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे अखिलेश यादव
Last Updated : Dec 7, 2019, 4:04 PM IST