लखनऊः राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में एक महिला सिपाही से छेड़खानी का मामला सामने आया है. किराए के मकान में रहने वाली एक महिला आरक्षी ने अपने मकान मालिक उसकी पत्नी और उसके बेटे पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है. महिला आरक्षी के शिकायत पर पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है.
घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप
पारा इलाका निवासी एक व्यक्ति सिंचाई विभाग में काम करता है. उसकी तैनाती जिला गोंडा में है. उक्त के मकान में एक महिला आरक्षी किराए पर कमरा लेकर निवास करती है. महिला आरक्षी का आरोप है कि आए दिन उसका मकान मालिक उसे देखकर अभद्र टिप्पणी करता है. सिपाही का आरोप है 14 फरवरी की सुबह वह कमरे में लेटी हुई थी, तभी मकान मालिक वहां आया और छेड़छाड़ करने लगा. शोर मचाने पर मकान मालिक की पत्नी आ गई और उसे लेकर वहां से चली गई. इसके बाद मिथलेश गोंडा चला गया.