उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

महिला सिपाही ने मकान मालिक पर लगाया छेड़खानी का आरोप, केस दर्ज

By

Published : Mar 16, 2021, 4:20 AM IST

राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में एक महिला सिपाही से छेड़खानी का मामला सामने आया है. किराए के मकान में रहने वाली महिला आरक्षी ने अपने मकान मालिक के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाया है. शिकायत पर पारा पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.

पारा थाना
पारा थाना

लखनऊः राजधानी के पारा थाना क्षेत्र में एक महिला सिपाही से छेड़खानी का मामला सामने आया है. किराए के मकान में रहने वाली एक महिला आरक्षी ने अपने मकान मालिक उसकी पत्नी और उसके बेटे पर मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाया है. महिला आरक्षी के शिकायत पर पारा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है.

घर में घुसकर छेड़छाड़ करने का आरोप
पारा इलाका निवासी एक व्यक्ति सिंचाई विभाग में काम करता है. उसकी तैनाती जिला गोंडा में है. उक्त के मकान में एक महिला आरक्षी किराए पर कमरा लेकर निवास करती है. महिला आरक्षी का आरोप है कि आए दिन उसका मकान मालिक उसे देखकर अभद्र टिप्पणी करता है. सिपाही का आरोप है 14 फरवरी की सुबह वह कमरे में लेटी हुई थी, तभी मकान मालिक वहां आया और छेड़छाड़ करने लगा. शोर मचाने पर मकान मालिक की पत्नी आ गई और उसे लेकर वहां से चली गई. इसके बाद मिथलेश गोंडा चला गया.

यह भी पढ़ेंः- रेप पीड़िता के पिता की ट्रक से कुचलकर हुई थी मौत, दो गिरफ्तार

पुलिस जांच में जुटी
महिला आरक्षी का आरोप है कि इसी बात को लेकर 17 फरवरी को मकान मालिक की पत्नी और पुत्र ने उसके कमरे में घुसकर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी. विरोध करने पर दोनों ने महिला आरक्षी की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद ही महिला आरक्षी ने पारा थाने में तहरीर दी थी. इस पर पुलिस ने उसका मेडिकल कराने के साथ ही आरोपी मकान मालिक उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details