उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चालान काटने पर युवती ने पुलिसकर्मी की टोपी और पर्स छीना - लखनऊ क्राइम न्यूज

लखनऊ में चालान कटने के बाद एक युवती का हंगामा करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. बताया जाता है कि चालान काटने पर युवती ने पुलिसकर्मी की टोपी और पर्स छीनकर गाड़ी की डिक्की में रख लिया था. साथ ही पुलिसकर्मी पर जबरन चालान काटने और अभद्रता करने का आरोप भी लगाया.

चालान कटने के बाद युवती का हंगामा.
चालान कटने के बाद युवती का हंगामा.

By

Published : Mar 21, 2021, 2:18 AM IST

लखनऊ: राजधानी के गौतमपल्ली थाना क्षेत्र के पास शुक्रवार रात एक ऐसा मामला देखने को मिला. जहां पर रिवर फ्रंट पर नो-पार्किंग में चालान कटने पर युवती ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रही युवती ने पुलिसकर्मी पर जबरन चालान काटने का आरोप लगाया है. इसके बाद उस युवती के हंगामे के बीच चालान काट रहे पुलिसकर्मी की टोपी और पर्स छीनकर स्कूटी की डिक्की में रख ली. इसी बीच हंगामा होता देख राहगीरों ने उस युवती को समझा-बुझाकर पुलिसकर्मी की टोपी और पर्स लौटाने को कहा.

चालान कटने के बाद युवती का हंगामा.

बता दें कि 1090 चौराहे के पास एक युवती ने पुलिसकर्मियों पर अभद्रता और जबरन चालान काटने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामे के बीच बढ़ती भीड़ में उस युवती ने चालान करने वाले दारोगा और सिपाही की टोपी और पर्स छीनकर स्कूटी की डिक्की में रख लिया. उसी दौरान राहगीरों के समझाने के बाद उस युवती ने पुलिसकर्मी की टोपी और पर्स लौटाई. इसी बीच किसी ने पूरे मामले का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया.

इस मामले पर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के प्रवक्ता नितिन ने सफाई देते हुए बताया है कि रिवरफ्रंट पर एक युवती की स्कूटी सड़क पर नो पार्किंग में खड़ी हुई थी. जिसे पहले हटाने के लिए राउंड लगा रहे पुलिसकर्मियों द्वारा कहा गया था. पर उस युवती ने गाड़ी हटाने से इनकार कर दिया था. युवती द्वारा अभद्रता करने के मामले पर पुलिस ने कहा अभद्रता के आरोप गलत हैं. उन्होंने कहा मौके पर चालान करने वाले दारोगा ने हंगामे का पूरी विडियो बनाया है. जो जांच के लिए आला अधिकारियों को दे दिया गया है. साथ ही युवती के घरवालों से संपर्क कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details