उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला सिपाही ने अपने सहयोगी सिपाही पर लगाया यौन शोषण का आरोप - lucknow khabar

लखनऊ में एक महिला सिपाही ने थाने के ही एक साथी सिपाही पर दो सालों तक यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि वो शादी का झांसा देकर संबंध बनाया करता था. महिला ने कमिश्नर और डीसीपी को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

Breaking News

By

Published : Apr 21, 2021, 5:46 AM IST

लखनऊ:राजधानी के आशियाना थाने में एक बड़ा ही पेंचीदा मामला प्रकाश में आया है. थाने में तैनात 2018 बैच की एक महिला सिपाही ने थाने के ही साथी सिपाही पर शादी का झांसा देकर दो सालों तक यौन शोषण का आरोप लगाया है. महिला सिपाही ने मंगलवार शाम कमिश्नर लखनऊ और डीसीपी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है. यही नहीं महिला सिपाही ने थाने के इंस्पेक्टर और उनके कारखास पर आरोपी सिपाही को बचाने और शिकायत न करने का दबाव डालने का आरोप लगाया है.

शादी का झांसा देकर करता रहा शोषण

जानकारी के मुताबिक, जनपद अयोध्या निवासी युवती 2018 बैच की सिपाही है. वो लखनऊ के आशियाना थाने में तैनात है. पीड़ित महिला सिपाही के अनुसार उसकी मुलाकात थाने में ही एक सिपाही से 2019 में हुई थी और फिर दोस्ती हो गई और ये दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई. बकौल पीड़ित प्यार का हवाला देकर सिपाही ने उससे शारीरिक संबंध बनाना चाहा तो उसने इनकार कर दिया. इस पर आरोपी सिपाही ने उससे शादी का वादा किया और लगातार शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. दो साल बीतने के बाद भी जब उसने शादी नहीं की तो महिला सिपाही ने उस पर दबाव बनाना शुरू किया. इसके बाद उक्त सिपाही ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और कारण इंटरकास्ट बताया. इसके साथ ही उसने महिला सिपाही को मार डालने की धमकी भी दी.

गर्भपात का भी आरोप

पीड़ित महिला सिपाही ने आरोपी सिपाही पर यौन शोषण के अलावा भी संगीन आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है. महिला सिपाही ने प्रतिवादी पर अप्राकृतिक संबंध बनाने का भी आरोप लगाया. यही नहीं बल्कि पीड़ित ने पत्र में लिखा हैं कि दो सालों में शारीरिक संबंध बनाने के दौरान वो गर्भवती हुई. जिस पर प्रतिवादी सिपाही ने उसे मेडिकल से लाकर दवा खिला दी. जिससे उसका गर्भपात भी हुआ.

प्यार के लिए बोल दिया झूठ

महिला सिपाही ने बताया कि प्रतिवादी सिपाही ने उसे धमकी देते हुए कहा कि उसके पिता बहुत बड़े गुंडे हैं. वो कुछ भी कर सकते हैं. महिला सिपाही ने बताया कि एक दिन फोन पर उससे सिपाही ने कहा कि कोई मैसेज या फोन न करे, क्योंकि उसके पिता आये हैं. इसी बीच उसके पिता ने उसकी और महिला सिपाही की एक फोटो साथ मे देख ली, जिसके बाद उक्त प्रतिवादी सिपाही ने पीड़ित से कहा कि वो पिता के सामने झूठ बोलेगी और उसे भैया कहेगी. महिला सिपाही ने ऐसा ही किया और तभी धोखे से भैया कहते हुए पुरुष सिपाही ने रिकॉर्ड कर लिया.

इसे भी पढ़ें-शादी करवाने का झांसा देकर UP ले आकर युवती को बेचा, दरिंदों ने किया गैंगरेप

इस मामले पर आशियाना इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता से बात करने पर उन्होंने कहा कि ये पूरा मामला ही गलत है और आरोप निराधार है. उच्चाधिकारियों के आदेश पर मामले की जांच महिला एसआई से कराई गई थी. महिला सिपाही मुझ पर और थाने के अन्य कर्मचारियों पर भी आरोप लगा रही है जो कि निराधार हैं. पूरे मामले की जांच कराई गई और जांच में साफ हुआ है कि ये आरोप गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details