लखनऊ: राजधानी के सहादतगंज थाना क्षेत्र स्थित पत्थरकट्टा बावली चौकी अंतर्गत एक महिला को कुछ दबंगों ने बेरहमी से पीट दिया. बुधवार की रात दबंगों की पिटाई से महिला काफी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. घायल अवस्था में महिला थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसकी एक न सुनी. पुलिस के इस रवैये से आहत होकर महिला न्याय के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता पूजा रावत अपने परिवार के साथ पत्थरकट्टा बावली चौकी के निकट रहती है. बीते बुधवार की रात कुछ दबंगों ने महिला के घर मे घुसकर उसकी पिटाई कर दी. महिला का आरोप है कि उनके पड़ोस में रहने वाले अल्ताफ, मारूफ, निसार अहमद, फहाद और उनके दबंग साथियों ने धारदार हथियार से उस पर हमला किया है. आरोप है कि दबंगों ने घर के अंदर घुसकर परिवार के सदस्यों पर हमला किया. दबंगों ने इस दौरान उसकी बेटी से छेड़छाड़ करते हुए अश्लीलता भी की है. महिला का कहना है कि दबंगों के हमले में सभी परिवार के सदस्यों को गम्भीर चोटे आईं हैं, लेकिन सहादतगंज पुलिस रिपोर्ट लिखने से मना कर रही है.