लखनऊःआशियाना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने शनिवार को छेड़छाड़ की शिकायत कैंट एसीपी डॉ. बीनू सिंह से की. युवती ने एक युवक पर रात में फोन करके परेशान करने का आरोप लगाया है. युवती ने बताया कि वह इस मामले को लेकर आशियाना थाने गई थी, जहां किला चौकी इंचार्ज और सिपाही मोहम्मद नावेद ने उसके साथ अभद्रता की और मुकदमा नहीं लिखाने का दबाव बनाने लगे.
लखनऊः छेड़छाड़ मामले में आशियाना पुलिस से हताश युवती पहुंची एसीपी ऑफिस - आशियाना में छेड़छाड़ का मामला
राजधानी लखनऊ की आशियाना पुलिस से निराश एक युवती शनिवार को एसीपी कैंट ऑफिस पहुंच गई. युवती ने आरोप लगाया कि एक युवक उसे लगातार फोन पर परेशान कर रहा है. वहीं जब आशियाना थाने शिकायत लेकर पहुंची तो चौकी इंचार्ज ने उससे अभद्रता की.
आशियाना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने एसीपी कैंट को छेड़छाड़ की लिखित तहरीर दी है. तहरीर में युवती ने बताया है कि एक युवक उसके नंबर पर फोन करके अश्लील बातें कर रहा है और धमकी देता है. रात को फोन करके काफी परेशान करता है और बाहर मिलने के लिए बुलाता है. युवती के मना करने पर वह काफी परेशान कर रहा है.
इसकी लिखित शिकायत युवती ने आशियाना थाने पर की, लेकिन वहां पर मौजूद किला चौकी इंचार्ज और सिपाही नावेद ने युवती को धमकाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया. वहीं युवती पर ही दबाव बनाने लगे. युवती की शिकायत पर एसीपी कैंट डॉ. बीनू सिंह ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है.