लखनऊ:सरकार की तमाम सख्ती के बावजूद भी राजधानी लखनऊ में महिला संबंधी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. लखनऊ के विभूति खंड क्षेत्र में महिला के साथ न्याय दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म किया गया. राजधानी में बेबसी का गलत फायदा उठाकर इंसानियत को शर्मसार करने वाला वाक्या सामने आया है. जहां संदीप नाम का युवक महिला को न्याय दिलाने के नाम पर धोखे से होटल ले गया. वहां पहुंचने के बाद महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए दुष्कर्म किया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी संदीप के खिलाफ मुकदमा दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है. फिलहाल पकड़े जाने के डर से आरोपित फरार हो गया.
थाने में दर्ज तहरीर के मुताबिक महिला का आरोप है कि रविवार को संदीप ने वकील से मिलवाने के बहाने उसे गोमतीनगर के हुसड़िया चौराहे पर बुलाया था. इसके बाद संदीप पीड़िता को अपनी गाड़ी से एक होटल में ले गया. होटल में पहुंचने के बाद संदीप ने उसे बंधक बना लिया और डरा-धमका कर दुष्कर्म किया. जब पुलिस ने तफ्तीश की और होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो वह दोनों होटल में एक साथ जाते दिखाई दिए.