लखनऊ :राजधानी की विभूतिखंड थाना पुलिस ने गरीबी का फायदा उठाकर 2019 से महिला के साथ दुष्कर्म करने वाले व वीडियो बनाकर वायरल करने वाले आरोपी सोमेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है. सोमेन्द्र सिंह पर पीड़िता ने आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बुधवार को सोमेंद्र सिंह को गोमतीनगर के चौराहे से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार किए गए आरोपी सोमेंद्र सिंह पर महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि "वह एक गरीब परिवार से है. गरीबी का फायदा उठाकर सोमेंद्र सिंह ने पहले तो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. पैसे का लालच देते हुए शारीरिक संबंध बनाने के साथ उसका वीडियो भी बना लिया गया. महिला के साथ अश्लील हरकत करते हुए बनाए गए वीडियो के बाद आरोपी लंबे समय से ब्लैकमेल कर रहा था." पिछले दिनों किराए का मकान न खाली करने पर आरोपी ने महिला का अश्लील वीडियो उसके रिश्तेदारों को भेज दिया, जिसके बाद महिला ने विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
इंस्पेक्टर विभूतिखंड राम सिंह ने बताया कि "महिला की ओर से आरोपी के खिलाफ शिकायत की गई थी. जिस पर विभूति खंड थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. महिला के बयान के आधार पर आरोपी को बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की गई है. आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी.
राजधानी में कमिश्नरेट लगने के बाद महिला अपराधों को लेकर लखनऊ पुलिस काफी सख्त नजर आ रही है. जहां विभूतिखंड पुलिस ने महिला का वीडियो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उसे जेल भी दिया, वहीं इससे पहले विभूति खंड क्षेत्र में महिला के साथ दुष्कर्म की घटना करने वाले आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की गई थी. साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पिंक बूथ का निर्माण किया गया, जहां पर महिलाएं किसी भी आपातकालीन स्थिति में पहुंचकर शिकायत दर्ज करा सकती हैं. महिलाओं की सुविधा के लिए सभी थानों पर महिला डेस्क का निर्माण किया गया है.
यह भी पढ़ें : Moradabad News: हिंदू कॉलेज में बुर्का पहनकर पहुंची छात्राओं को गेट पर रोका