लखनऊ:सोमवार देर शाम एक महिला लखनऊ के थाना सहादतगंज स्थित शिया यतीमखाने में अचानक वसीम रिजवी के घर की तलाशी लेने पहुंची. जिसके विरोध में वसीम रिजवी ने एक बयान जारी कर महिला की सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत और उसके विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है.
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी बोले...
- मौलाना कल्बे जावाद के कहने पर फरहत नकवी नाम की एक महिला देर शाम ऑल इंडिया शिया यतीम खाने में जबरन घुस गई.
- महिला खुद को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी की बहन और उत्तर प्रदेश महिला आयोग की चेयरमैन बता रही थी.
- महिला वसीम रिजवी के घर और यतीमखाना की जांच करने आई थी.
- शिया यतीमखाने में मौजूद अनाथ बच्चों ने उनको जब रोकना चाहा तो उस महिला और उसके साथ आए हुए लोगों ने अनाथ बच्चों से मारपीट की.
- महिला की शिकायत वह अब सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से करेंगें.