उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊः महिला का रुपयों से भरा पर्स छीनकर बाइक सवार बदमाश हुए फरार - पैसों से भरा पर्स चोरी

यूपी की राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र स्थित देर शाम कुछ बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से रुपये से भरा बैग छीन कर फरार हो गए. महिला के मुताबिक बैग में करीब तीन लाख रुपये मौजूद थे. महिला की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

महिला का रुपये से भरा पर्स छीनकर बाइक सवार बदमाश हुए फरार
महिला का रुपये से भरा पर्स छीनकर बाइक सवार बदमाश हुए फरार

By

Published : Sep 8, 2020, 2:11 PM IST

लखनऊः जिले के आशियाना थाना क्षेत्र की देवी खेड़ा मोड़ के पास देर शाम स्कूटी सवार महिला से बदमाशों ने लाखों रुपयों से भरा पर्स छीनकर फरार हो गए. महिला के शोर मचाने पर आसपास भीड़ इकट्ठा हो गई. महिला ने जब घर जाकर घटना की जानकारी अपने पति को बताई तो पति तुरंत तेलीबाग पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराया.

घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसीपी कैंट और डीसीपी पहुंच गए. जिसके बाद आसपास के नाकों पर सूचना दी गई, लेकिन लुटेरों का कहीं कुछ पता नहीं चला. पुलिस बदमाशों की तलाश करने के साथ ही कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि आशियाना थाना क्षेत्र के रजनी खंड की रहने वाली नितिन अवस्थी की पत्नी मीनाक्षी अवस्थी लाल बाग स्थित एक निजी कंपनी में नौकरी करती हैं.

मीनाक्षी सोमवार की देर शाम ऑफिस से अपनी स्कूटी से घर वापस आ रही थी. तभी बंगला बाजार से तेलीबाग जाने वाले रास्ते पर देवी खेड़ा मोड़ के पास पीछे से आ रही बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से स्कूटी सहित महिला गिर गई और बदमाश पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. महिला ने बताया कि पर्स में करीब तीन लाख रुपये थे. पुलिस पीड़ित महिला की शिकायत पर जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details