लखनऊ:राजधानी के मड़ियाव थाना क्षेत्र में 40 साल की एक महिला की हत्या कर दी गई. महिला की बेटी ने दो लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है.
लखनऊ: धारदार हथियार से महिला की हत्या, पिता-पुत्र पर आरोप - लखनऊ क्राइम खबरें
प्रदेश के लखनऊ शहर में एक 40 साल की महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतका की बेटी ने दो लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है.
महिला की हत्या
मृतका की बेटी ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि खुशीराम अपने बेटे आकाश के साथ मिलकर बांके से उसकी मां की हत्या की है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, मृतक अपने पति को 5 साल पहले छोड़ दिया था. जिसके बाद महिला और आरोपी खुशीराम के बीच में संबंध था, लेकिन किसी बात को लेकर खुशीराम ने बेटे के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.