लखनऊ:राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थिति कमता में एक मामला सामने आया है. एक महिला के साथ कार सवार पांच मनचलों ने छेड़खानी कर मारने की धमकी दी. पीड़ित महिला ने इसकी सूचना 100 नंबर को दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में सवार पांच आरोपियों में से दो को धरदबोचा. इस दौरान तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए और पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
मामले की जानकारी देता पीड़िता की पति. इसे भी पढ़ें-सोनभद्रः नाबालिग युवती के साथ सामुहिक दुष्कर्म, पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
जानिए पूरा मामला
- मामला चिनहट थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थिति कमता का है.
- यह घटना देर रात की है, जब महिला का पति बाहर अपने काम से गया हुआ था.
- इस दौरान पीड़ित पत्नी घर के पास खड़ी थी.
- मौका पाकर कार सवार पांच आरोपियों ने महिला के साथ छेड़खानी की.
- महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी.
- पीड़ित महिला बाराबंकी की रहने वाली है और लखनऊ में पति के साथ किराये पर रहती है.
इस पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए और पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
-सचिन कुमार, इंस्पेक्टर