नई दिल्ली:कोरोना काल से लोगों के जीवन पर गहरा असर पड़ा है. हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर घर लौटने को मजबूर हो गए. इस मुश्किल की घड़ी में कई लोगों का तो पता भी नहीं चल पा रहा है. ऐसे ही कुछ लोग गाजियाबाद के डासना इलाके में उनके परिजनों की तलाश में लगे हैं. इनमें से एक प्रवासी ने बताया कि एक सप्ताह पहले उनकी सास इलाके के इहबास अस्पताल से अचानक लापता हो गई, लेकिन अब तक उनकी सास का कोई अता पता नहीं मिल पाया है.
लापता महिला के परिजनों ने बताया कि वह दिमागी तौर पर काफी परेशान थी. रास्ते में महिला अचानक में कहीं गायब हो गई. महिला की तलाशी में गांव की तकरीबन 10 टोलियां रोजाना दिल्ली की सड़कों पर सैकड़ों किलोमीटर चक्कर लगा रही है.