लखनऊ: राजधानी के चौक थाना क्षेत्र स्थित आईयागंज में अनीस नाम का बिल्डर अपने बेसमेंट की खुदाई करवा रहा था. तभी बगल की दीवार गिरने से पड़ोस में रहनेवाली महिला घायल हो गई.
बेसमेंट की खुदाई के दौरान गिरी दीवार, महिला घायल - चौक थाना क्षेत्र
यूपी की राजधानी लखनऊ में बेसमेंट की खुदाई करते हुए एक हादसा हो गया. इसमें महिला घायल हो गई. महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. महिला के परिजनों का आरोप है कि अवैध तरीके से बेसमेंट की खुदाई हो रही थी.
बेसमेंट की खुदाई के दौरान गिरी दीवार.
पड़ोसियों ने आरोप लगाया कि बिल्डर पुलिस और एलडीए की मिलीभगत से बेसमेंट की खुदाई करवा रहा था. इसके कारण यह हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि पुलिस इस घटना से अनजान थी और अवैध तरीके से ये बेसमेंट की खुदाई का काम चल रहा था.
इसे भी पढ़ें-खोखले साबित हुए नगर निगम के ये दावे, दिवाली पर दिखे ये हालात