उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सूनी रह गई कलाई: भाई को राखी बांधने जा रही महिला की कार की टक्कर से मौत

यूपी के फिरोजाबाद जिले में रक्षाबंधन के त्यौहार के दिन एक दर्दनाक हादसा हो गया. एक महिला अपने भाई को राखी बांधने मायके जा रही थी. रास्ते में सड़क पार करते वक्त एक तेज रफ्तार कार ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद से मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है.

महिला की कार की टक्कर से मौत
महिला की कार की टक्कर से मौत

By

Published : Aug 22, 2021, 6:12 PM IST

फिरोजाबाद : फिरोजाबाद जिले में रक्षाबंधन के तौहार के दिन एक दर्दनाक हादसा देखने को मिला. वहीं बहन की अपने भाई के हाथ पर राखी बांधने की हसरत भी अधूरी ही रह गई. रक्षाबंधन पर राखी बांधने भाई के घर जा रही एक बहन को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद कार चालक फरार हो गया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. इस दर्दनाक घटना से त्यौहार के दिन की खुशियां मातम में बदल गईं.

दरअसल, आगरा जनपद के भोजपुर अकोला की रहने वाली महिला कमलेश पत्नी करण सिंह रविवार को रक्षाबंधन के दिन अपने मायके जा रही थी. कमलेश का मायका टूंडला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी जाफर में है. महिला रोडवेज बस से आई थी. जैसे ही कमलेश ने बस से उतर कर सड़क पार करने का प्रयास किया, इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने कमलेश को टक्कर मार दी.

इस दर्दनाक हादसे के बाद कमलेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गयी. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी एंबुलेंस और पुलिस को दी, लेकिन पुलिस और एंबुलेंस के आने तक महिला की मौत हो चुकी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद, महिला कमलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. दूसरी तरफ घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ इकट्ठी हो गई. लोगों की भीड़ से हाईवे पर जाम जैसे हालात हो गए. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को हाईवे से हटाकर यातायात शुरू कराया.

इसे भी पढे़ं-Raksha bandhan 2021 : जम्मू-कश्मीर के गवर्नर मनोज सिन्हा ने बंधवाई राखी

रक्षाबंधन के दिन हुई इस दर्दनाक घटना से क्षेत्र में मातम पसर गया. हादसे के बाद से मृतका कमलेश के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी तरफ मायके पक्ष के लोग भी कमलेश की मौत से काफी दुखी हैं. जानकारी के अनुसार महिला कमलेश रक्षाबंधन के त्यौहार पर अपने भाई पप्पू के हाथ पर राखी बांधने जा रही थी. हादसे के बाद पप्पू की भी कलाई सूनी ही रह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details