लखनऊ: लॉकडाउन में सबसे अधिक समस्या मजदूरों को उठानी पड़ रही है. लोग हजारों किलोमीटर पैदल चलकर अपने घर जाने को मजबूर हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला मजदूर एक हाथ में बच्चा और दूसरे हाथ में बैग उठाकर तेज धूप में पैदल ही अपने घर के लिए निकल गई है.
महिला का कहना है कि वह सूरत से इलाहाबाद जा रही है. लॉकडाउन के चलते फैक्ट्रियां बंद होने के कारण रोजगार नहीं है. इतने पैसे नहीं थे कि वहां रहकर गुजारा किया जा सके. इसलिए वह पैदल ही घर को निकल गई है. महिला के साथ अन्य 14 लोग भी पैदल ही इलाहाबाद जा रहे हैं. इस दौरान उन्हें रास्ते में खाने पीने की चीजें भी नहीं मिल रही.