उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा, अस्पताल में मृत बच्चे को दिया जन्म - अस्पताल में मृत बच्चे को दिया जन्म

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया. महिला ट्रेन से अपने पति के साथ हिसार से लखनऊ आ रही थी कि अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई, जिसके बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Woman delivered dead new Born child in a hospital in Lucknow
ट्रेन में महिला को हुई प्रसव पीड़ा.

By

Published : Apr 9, 2021, 5:52 AM IST

लखनऊ :परिवार के साथ हिसार से लखनऊ आ रही एक महिला यात्री को ट्रेन में अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. ट्रेन लखनऊ पहुंची तो आरपीएफ की महिला कांस्टेबल पीड़ित महिला को लेकर आनन-फानन में झलकारी बाई अस्पताल पहुंची. यहां महिला ने एक नवजात को जन्म दिया, जिसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. रेलवे ने महिला की देखभाल के लिए अस्पताल में आरपीएफ महिला कांस्टेबल की तैनाती कर दी है.

दूसरी ट्रेन से रवाना होना था सुलतानपुर

सुलतानपुर के थाना धमौर के धर्मेतीपुर की रहने वाली सीमा ट्रेन संख्या 02556 गोरखधाम एक्सप्रेस स्पेशल से हिसार से लखनऊ आ रही थी. उनके साथ पति अरविंद पाल भी थे. लखनऊ आकर महिला को दूसरी ट्रेन से सुलतानपुर रवाना होना था. बोगी एस-आठ की सीट नंबर 49 पर सफर कर रही महिला यात्री को कानपुर के पास प्रसव पीड़ा होने लगी. इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर मौजूद आरपीएफ की महिला कांस्टेबलों को अलर्ट कर दिया गया. साथ ही 108 एंबुलेंस को भी बुला लिया गया.

मृत बच्चे का दिया जन्म

ट्रेन सुबह 4:50 बजे चारबाग स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर पहुंची. यहां जब आरपीएफ की महिला सिपाही बोगी में गईं तो सीमा प्रसव पीड़ा से कराह रही थीं. उनको तत्काल उतारकर एंबुलेंस से झलकारी बाई अस्पताल लाया गया. यहां प्रसव के दौरान सीमा ने एक मृत नवजात को जन्म दिया.

डीआरएम ने दी जानकारी

डीआरएम संजय त्रिपाठी ने बताया कि सीमा के साथ कोई अन्य महिला यात्री नहीं थी. इसलिए परिवार के आने तक उनकी देखरेख के लिए यहां पर आरपीएफ की महिला कांस्टेबल की तैनाती की गई है.

इसे भी पढ़ें- 'आई एम सॉरी पापा...मैंने कई लोगों की जिंदगियां बचाई, लेकिन आपको नहीं बचा सका'

ABOUT THE AUTHOR

...view details