उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...जब रेलवे स्टेशन पर महिला ने दिया बच्ची को जन्म - woman gave birth to baby girl at aishbagh railway station in lucknow

राजधानी लखनऊ के ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर बुधवार को एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया. दरअसल महिला आम्रपाली एक्सप्रेस में सफर कर रही थी. इस दौरान रेलवे अधिकारियों ने महिला को तुरंत झलकारी बाई अस्पताल में भर्ती कराया.

ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर महिला ने बच्ची को दिया जन्म.

By

Published : May 29, 2019, 11:22 PM IST

लखनऊ: ट्रेन से सफर कर रही एक महिला ने लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन पर एक बच्ची को जन्म दिया. प्लेटफॉर्म पर ट्रेन पहुंचते ही डॉक्टरों की उपस्थिति में महिला का प्रसव कराया गया. रेलवे अधिकारियों ने महिला के बच्ची को जन्म देते ही एहतियातन एंबुलेंस से झलकारी बाई अस्पताल भेज दिया.

ऐशबाग रेलवे स्टेशन पर महिला ने बच्ची को दिया जन्म.

क्या है पूरा मामला

  • मिली जानकारी के मुताबिक, आम्रपाली एक्सप्रेस में एक महिला के प्रसव पीड़ा की सूचना पर रेलवे अधिकारियों ने ऐशबाग रेलवे स्टेशन जीआरपी चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह राठौर को इसकी सूचना दी.
  • इसके बाद रेलवे डॉक्टर ट्रेन के ऐशबाग स्टेशन पहुंचने से पहले ही वहां पर पहुंच गए.
  • रेलवे अस्पताल के डॉक्टर आदित्य ने ट्रेन रुकते ही महिलाओं की उपस्थिति में प्रसूता का प्रसव कराया.
  • इस दौरान महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.
  • प्रसव के बाद चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने तत्काल सिपाहियों के साथ उस महिला और बच्ची को एंबुलेंस से झलकारी बाई हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details