उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाउराव देवरस अस्पताल में महिला के साथ गैंगरेप, आरोपी वार्ड बॉय गिरफ्तार, डॉक्टर हुआ फरार - महानगर

महानगर स्थित भाउराव देवरस अस्पताल (Bhaurao Deoras Hospital) में विकासनगर में रहने वाली एक महिला (35) के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. ‌महिला के आरोपों के आधार पर भाऊराव देवरस अस्पताल के डॉ. आरपी सागर व वार्ड बॉय सत्य प्रकाश अवस्थी के खिलाफ दुष्कर्म (rape) की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सत्य प्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं डॉक्टर आरपी सागर फरार है. ‌

a
a

By

Published : Oct 20, 2022, 10:13 AM IST

लखनऊ. महानगर स्थित भाउराव देवरस अस्पताल (Bhaurao Deoras Hospital) में विकासनगर में रहने वाली एक महिला (35) के साथ गैंगरेप का मामला प्रकाश में आया है. ‌महिला के आरोपों के आधार पर भाऊराव देवरस अस्पताल के डॉ. आरपी सागर व वार्ड बॉय सत्य प्रकाश अवस्थी के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस सत्य प्रकाश को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं डॉक्टर आरपी सागर फरार है. ‌



जानकारी के अनुसार विकासनगर की रहने वाली 35 वर्षीय महिला 30 अप्रैल को इलाज कराने के लिए भाउराव देवरस अस्पताल पहुंची थी. जहां पर मौजूद डॉक्टर (Doctor) आरपी सागर ने महिला का इलाज शुरू किया और उसे इंजेक्शन लगाने की बात कही. महिला का आरोप है कि डॉक्टर ने उससे कहा कि इंजेक्शन लगने के बाद सब ठीक हो जाएगा. इस दौरान मौके पर वार्ड बॉय (ward boy) सत्य प्रकाश अवस्थी भी मौजूद था.

पीड़िता ने बताया कि इंजेक्शन लगने के बाद वह बेहोश हो गई और जब उसे होश आया तो वह अस्पताल में ही अस्त-व्यस्त अवस्था में पाई गई. जिसके बाद उसने शोर मचाया तो डॉक्टर ने उसे जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित महिला ने घटना के बाद इसकी शिकायत महानगर कोतवाली में की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई महिला का कहना है कि डॉक्टर का नाम सुनते ही पुलिस ने उसे अस्पताल से टरका दिया था. जिसके बाद महिला ने कोर्ट की शरण ली और अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.



महानगर (Mahanagar) इंस्पेक्टर केशव कुमार तिवारी ने बताया कि महिला के आरोपों के तहत दुष्कर्म की धाराओं में एफआईआरदर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है. आरोपी सत्य प्रकाश को हिरासत में लिया गया है. मुख्य आरोपी डॉक्टर आरपी सागर की तलाश में टीमें लगाई गई हैं.

यह भी पढ़ें: क्वीनमेरी अस्पताल में प्रसव के दौरान कोविड से गर्भवती की मौत, 49 सक्रिय मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details