उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बापू भवन के सामने महिला ने की आत्मदाह की कोशिश - tried self immolation

राजधानी में बापू भवन के सामने बुधवार दोपहर में एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तत्‍परता दिखाते हुए उस महिला को बचा लिया.

etv bharat
महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

By

Published : Mar 10, 2021, 4:15 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 4:36 PM IST

लखनऊ:राजधानी में विधानसभा के पास आए दिन आत्मदाह की कोशिश करने की घटनाएं सामने आ रही हैं. राजधानी में बुधवार को बापू भवन के सामने एक महिला ने आत्मदाह की कोशिश की. सुलतानपुर से आई महिला ने लोकभवन गेट नंबर पांच बापू भवन के सामने आत्मदाह की कोशिश की. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने समय रहते महिला को रोक लिया. इसके बाद महिला को थाने लाकर पूरे मामले की जानकारी हासिल की गई.

महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

इसे भी पढ़ें-मेरठ में कमिश्नर ऑफिस के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

सुलतानपुर की है महिला
सुलतानपुर के भवानीपुर की रहने वाली पूनम निषाद लोकभवन के सामने आत्मदाह करने पहुंची थी. महिला का आरोप है कि दोस्तपुर थाने में एक मुकदमा दर्ज कराया था. उस पर स्थानीय पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उस पर आए दिन दबाव बनाया जा रहा है. इससे परेशान होकर उसने आत्मदाह करने की कोशिश की है.


सुलतानपुर निवासी एक महिला ने विधानसभा के गेट नंबर- 5 के सामने बापू भवन पर आत्मदाह की कोशिश की है. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को आत्मदाह करने से रोक लिया. महिला से पूछताछ करने के बाद उसको कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है. इससे संतुष्ट होकर वह घर चली गई है.
-दिनेश कुमार बिष्ट, इंस्पेक्टर

Last Updated : Mar 10, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details