लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में भर्ती महिला में सोमवार को कोरोना वायरस की पुष्टि हुई. इसके बाद वार्ड को तत्काल खाली करवाया गया है. इसके साथ ही 16 हेल्थ केयर वर्कर्स को क्वारंटाइन किया गया है. यूनिवर्सिटी के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में महिला के कोरोना संक्रमित होने की खबर से हड़कंप मच गया. संक्रमित को कोरोना वार्ड के आइसोलेशन यूनिट में भर्ती किया गया है.
केजीएमयू के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में भर्ती महिला निकली कोरोना संक्रमित - लखनऊ में कोरोना संक्रमण
राजधानी लखनऊ के केजीएमयू में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग में भर्ती महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद विभाग में तैनात 16 केयर वर्कर्स को क्वारंटाइन किया गया है.
केजीएमयू के प्रवक्ता ने दी जानकारी
केजीएमयू के मीडिया प्रवक्ता के अनुसार सर्जिकल ऑन्कोलॉजी में भर्ती महिला पित्त की थैली के कैंसर से पीड़ित है. महिला की सर्जरी होनी थी, इस वजह से उसको केजीएमयू में भर्ती किया गया था. सर्जरी से पहले महिला की कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए सैंपल लिया गया था. जांच में महिला की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई. इसके बाद उसे कोरोना वार्ड के आइसोलेशन यूनिट में भर्ती किया गया है.
16 केयर वर्कर्सक्वारंटाइन
महिला के कोरोनावायरस की पुष्टि होने के बाद सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के 8 डॉक्टर और 8 अन्य हेल्थ केयर वर्कर्स को क्वारंटाइन कर दिया गया है. इसके अलावा ऑन्कोलॉजी विभाग के वार्ड को खाली करवाकर सैनिटाइज करवाया गया है. सभी 16 हेल्थ केयर वर्कर्स का कोरोना वायरस का टेस्ट पांचवें दिन करवाया जाएगा. यदि उससे पहले किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस की संक्रमण जैसे लक्षण दिखाई पड़ते हैं तो उनका कोरोना टेस्ट सुनिश्चित किया जाएगा.