उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने मकान मालिक के बेटे पर कोरोना संक्रमण फैलाने का लगाया आरोप, FIR दर्ज - लखनऊ क्राइम खबर

राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना में कोरोना संक्रमण फैलाने को लेकर मुकदमा दर्ज कराने का मामला सामने आया है. वास्तुखंड में किराए पर रहने वाली महिला गीता ने अपने मकान मालिक व उनके बेटे के खिलाफ शिकायती पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराई है. पीड़ित महिला ने मकान मालिक के बेटे पर बंधक बनाने का भी आरोप लगाया है.

महिला ने मकान मालिक के बेटे पर कोरोना संक्रमण फैलाने का लगाया आरोप
महिला ने मकान मालिक के बेटे पर कोरोना संक्रमण फैलाने का लगाया आरोप

By

Published : Jul 6, 2021, 2:03 AM IST

Updated : Jul 6, 2021, 5:38 AM IST

लखनऊ: राजधानी के विभूति खंड थाना में कोरोना संक्रमण फैलाने को लेकर सोमवार को मुकदमा दर्ज कराने का मामला सामने आया है. वास्तुखंड में किराए पर निवास कर रही महिला गीता ने अपने मकान मालिक गजेंद्र कुमार व उनके बेटे हर्षित कुमार के खिलाफ शिकायती पत्र देकर एफआईआर दर्ज कराई है.

महिला ने एफआईआर दर्ज कराने के दौरान आरोप लगाया है कि उसके मकान मालिक गजेंद्र कोरोना संक्रमित थे, जिसके कारण उनको चंदन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जबकि उनकी पत्नी का इलाज घर में ही किया जा रहा था. इस दौरान गजेंद्र का बेटा हर्षित किराए पर रह रही गीता के कमरे में घुसकर उस का बाथरूम इस्तेमाल कर रहा था और उससे अक्सर चाय भी मांग कर पीता था. मकान मालिक के बेटे द्वारा जबरन उसका कमरा इस्तेमाल करने को लेकर वह किराएदार महिला गीता भी कोरोना की चपेट में आ गई. इसके बाद धीरे-धीरे उसके बच्चे व पति भी कोरोना से संक्रमित हो गए. कोरोना संक्रमित होने के दौरान गीता के पति की कोरोना से हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था.

बंधक बनाने का लगाया आरोप
पीड़ित महिला गीता का कहना है कि उनके मकान मालिक का बेटा हर्षित कुमार उनके कमरे के बाहर ताला लगा दिया था. जिससे कारण वह अपने परिवार के किसी सदस्य की दवाई लेने बाहर भी नहीं जा सकी थी. इसी बात को लेकर गीता ने हर्षित पर परिवार को बंधक बनाने के साथ ही पूरे परिवार को कोरोना संक्रमण फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज करवा कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. विभूति खंड पुलिस ने महिला के शिकायती पत्र के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान साक्ष्य सामने आने पर कार्रवाई करने की बात कही है.

इसे भी पढ़ें-एक ही घर के दो मासूमों की तालाब में डूबकर मौत, मां को है ये आशंका..

विभूतिखंड इंस्पेक्टर चंद्र शेखर मिश्रा का कहना है वास्तु खण्ड निवासी महिला ने अपने मकान मालिक के बेटे हर्षित के खिलाफ कोरोना महामारी फैलाने व परिवार को बंधक बनाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाया है. इस मामले पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 6, 2021, 5:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details