लखनऊः जिले के थाना क्षेत्र महानगर स्थित रहीम नगर निवासी एक महिला ने अपने पति पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है. उसका कहना है कि वह अपने पति से गाड़ी सीखने की जिद कर रही थी, जिस पर पति उसे मना कर रहा था. इसको लेकर कहासुनी हुई और मारपीट भी हुई, जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है.
लखनऊः महिला ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप, मुकदमा दर्ज
राजधानी लखनऊ में एक महिला ने अपने पति के ऊपर मारने-पीटने का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि वह कार सीखने की जिद कर रही थी, तभी उसके पति ने दुकान का शटर गिराकर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
इंस्पेक्टर महानगर यशकांत सिंह ने बताया कि रहीम नगर की रहने वाली एक महिला ने तहरीर दी है. महिला का कहना है कि वह निशातगंज स्थित अपनी दुकान पर बैठी थी. उसका कहना था कि पति रोज गाड़ी सीखने के नाम पर 4 से 5 घंटे बाहर रहते हैं. उस दौरान वह दुकान देखती है. पीड़िता के मुताबिक पति गाड़ी सीखने जा रहे थे, जिस पर उसने कहा कि वह भी साथ चलेगी और गाड़ी चलाना सीखेगी.
इस बात पर नाराज पति ने कहा कि अपने रुपये से गाड़ी खरीदो और खुद सीखो. इसके बाद उन्होंने दुकान का शटर बंद कर उसकी पिटाई शुरू कर दी. आरोप है कि कोल्ड ड्रिंक की बोतल वाले कैरेट से पीड़िता का सिर दबा दिया और मोबाइल छीन लिया. महिला ने बताया कि आए दिन उसका पति उसकी पिटाई करता रहता है. तलाक का कागज भी बनवा लिया है. पत्नी का आरोप है कि वह माइग्रेन की बीमारी से ग्रसित है. इसलिए जानबूझकर उसका पति उसके सिर पर वार करता है और छोड़ने की धमकी देता है.