लखनऊ : राजधानी में एक महिला को अपने से पांच साल छोटे युवक से प्यार हो गया. दोनों की दोस्ती फेसबुक से हुई थी. बॉयफ्रेंड के लिए उसने घर और अपने तीन वर्षीय बच्चे को छोड़ दिया. यह सुनकर पति के होश उड़ गए, जब पति ने पत्नी की काफी खोजबीन की तो उसका कहीं पता नहीं चला, जिसके बाद पति ने एक युवक के खिलाफ़ पत्नी को अग़वा कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से पत्नी को बरामद कर लिया है और फरार आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, पारा क्षेत्र के रहने वाले एक युवक ने 12 फरवरी को थाने पर मुकदमा दर्ज कराया. जिसमें बताया कि उसकी पत्नी (27) कहीं चली गई है. काफी खोजबीन तलाश के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला. इसके बाद पुलिस ने महिला के संबंध में खोजबीन शुरू की तो जानकारी मिली कि महिला को कुलदीप सिंह निवासी जलालपुर थाना पारा के साथ आगरा चली गई है. इसके बाद आरोपी व पत्नी की बरामदगी के लिए कई टीमें गठित कर दी गईं.