लखनऊ: राजधानी में कार सीख रही युवती ने एक महिला डॉक्टर को टक्कर मार दी. महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया. पीड़ित परिजनों के मुताबिक कोपल वासुदेव एक निजी अस्पताल में डॉक्टर थी.
कार सीख रही युवती ने महिला को मारी टक्कर, मौत - आदर्श कोतवाली महानगर
राजधानी लखनऊ में कार सीख रही युवती ने एक महिला डॉक्टर को टक्कर मार दी. इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गई. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है.
आदर्श कोतवाली महानगर इंस्पेक्टर यशकांत सिंह ने बताया कि मल्हार अपार्टमेंट में मध्यांचल के अधीक्षक अभियंता प्रमोद यादव अपने परिवार के साथ रहते हैं. बुधवार को प्रमोद यादव अपनी पत्नी मनीषा और बेटी कोपल वासुदेव (25) के साथ अपार्टमेंट से बाहर निकल रहे थे. जैसे ही वे डॉल्फिन पार्क के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार कार ने कोपल को टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान कोपल को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
हादसे के बाद प्रमोद कुमार ने लिखित रूप में थाने में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने अपराध संख्या 0482 धारा 279, 304 ए में अभियोग पंजीकृत कर लिया. पुलिस ने घटनास्थल से कार को कब्जे में ले लिया है. मामले की जांच-पड़ताल जारी है.