उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुजुर्ग महिला की जलकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

लखनऊ मड़ियांव इलाके में शुक्रवार देर रात रहस्यमय परिस्थितियों में कमरे में आग लगने से बुजुर्ग महिला की हुई मौत. स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 (Police Control Room 112) पर दी सूचना.

बुजुर्ग महिला की जलकर मौत
बुजुर्ग महिला की जलकर मौत

By

Published : Jan 29, 2022, 8:52 AM IST

लखनऊ: राजधानी के मड़ियांव इलाके में शुक्रवार देर रात कमरे में आग लगने से एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घर में आग लगने की जानकारी पाकर आस-पास के लोग जब तक पहुंचते उससे पहले ही बुजुर्ग महिला की मौत हो चुकी थी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम 112 (Police Control Room 112) पर सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का मुआयना कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

यह भी पढ़ें- यूपी में स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां बढ़ीं, छह फरवरी तक रहेंगे बंद...


मिली जानकारी के मुताबिक मृतका की पहचान राजकुमारी (65) के रूप में हुई है. जब यह वारदात हुई उस समय वह घर में अकेली थी. सूत्रों के अनुसार जमीन विवाद से संबंधित कुछ मामला सामने आ रहा है. बुजुर्ग महिला शायद अपनी कोई जमीन या मकान नहीं बेचना चाह रही थी. कुछ लोग उसकी जमीन या मकान को जबरन लेना चाहते थे. जिस कारण उसकी जलाकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस बात पर पुष्टि ना करते हुए जांच करने की बात कही है.

एडीसीपी प्राची सिंह (ADCP Prachi Singh) का कहना है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर से धुंआ उठ रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा आग में जलकर एक महिला की मौत हो गई है. उन्होंने कहा कि हमें अभी तक पीड़िता के बेटे से कोई शिकायत नहीं मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details