लखनऊ:राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र साउथ सिटी में किराए पर रहने वाली माया देवी नाम की महिला की रविवार देर रात अचानक मौत हो गई. सोमवार सुबह पति राजकुमार ने फोन करके मृतका के परिजनों को बताया कि आपकी बेटी जीने से फिसल कर गिर गई, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. सूचना के बाद जब आनन-फानन में पीड़ित परिजन साउथ सिटी पहुंचे, तो पता चला कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
लखनऊ: महिला की अचानक हुई मौत, पति पर दहेज हत्या का केस - husband accused
यूपी की राजधानी लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक महिला की अचानक मौत हो गई. मृतक महिला के परिजनों ने पति पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व दूसरी महिला के साथ अवैध संबंध को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है.
परिजनों का कहना है पोस्टमार्टम के बाद जब शव लेकर हम लोग घर के लिए निकले तो माया देवी का पति रास्ते से भागने की कोशिश करने लगा. जिससे परिजनों को शक होने लगा. जिसके बाद परिजनों ने पति राजकुमार को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं परिजनों की तहरीर पर पीजीआई पुलिस राजकुमार के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर पूछताछ कर रही है.
परिजनों ने बताया कि माया देवी की शादी सन 2015 में ग्राम अतरौली थाना मोहनलालगंज के निवासी राजकुमार पुत्र कल्लू से हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. एक 4 साल की पुत्री भी है. मृतका के घर वालों ने बताया कि माया देवी का पति राजकुमार उसे दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करता था. साथ ही मृतका पति राजकुमार का संबंध दूसरी लड़की से होने की बात अक्सर घरवालों को बताती थी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.