लखनऊ :राजधानी में बुधवार देर रात एक कार अनियंत्रित होकर रिहायशी इलाके में बनी झोपड़ी में जा घुसी. जिससे झोपड़ी में सो रही महिला हादसे का शिकार हो गई. हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को इलाज के लिए ट्राॅमा में भर्ती कराया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
राजधानी में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिसके चलते आए दिन कई लोगों की जान जा रही है और कई लोग गंभीर घायल भी हो रहे हैं. ताजा मामला लखनऊ के बाजारखाला थाना क्षेत्र का है, जहां देर रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसी. जिससे झोपड़ी में सो रही महिला लीलावती हादसे का शिकार हो गई. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया, लेकिन महिला ने अस्पताल पहुंचते ही दम तोड़ दिया. हादसे के बाद कार चालक मौके पर कार छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस कार को कब्जे में लेकर कार मालिक की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई कर रही है.