लखनऊ : पटियाला की रहने वाली महिला बेटे के साथ रहीमाबाद में अपने भांजे की शादी में शामिल होने लखनऊ आई थीं, तभी तेज रफ्तार ई रिक्शा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि उसका बेटा घायल हो गया. वहीं दूसरी ओर बाइक से घर जा रहे युवक को ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग निकला. भाई की शिकायत पर पुलिस ने ट्रक चालक के विरूद्ध मुक़दमा दर्ज कर तलाश कर रही है. दोनों हादसे दुबग्गा थानां क्षेत्र अंतर्गत हुए हैं.
हादसे में जान गंवाने वाली महिला राजकुमारी के भाई टीकाराम के मुताबिक उनकी बहन रहीमाबाद में भांजे की शादी में शामिल होने लखनऊ आई थीं. रविवार को लखनऊ में आदर्श विहार में अपनी बेटी के घर गई थीं जहां से वह बेटे रोहित के साथ बाइक से भांजे के तिलक समारोह के लिए रहीमाबाद जा रही थीं. दुबग्गा में मछली मंडी के पास तेज रफ्तार ई रिक्शा ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी. इससे मां-बेटे सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां राजकुमारी की मौत हो गई, रोहित का इलाज चल रहा है.
इंस्पेक्टर अभिनय कुमार वर्मा ने बताया कि ई रिक्शा की टक्कर से महिला की मौत हो गई है. घायल बेटे का इलाज चल रहा है,
उधर , दुबग्गा थानां अंतर्गत ही बाइक से घर लौट रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से टककर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई रजनीश ने बताया कि राजेश ट्रांसपोर्ट नगर में वीवो मोबाइल कंपनी के वेयर हाउस में नौकरी करता था. शनिवार देर रात वह बाइक से घर लौट रहा था, तभी रास्ते मे उसका दोस्त शिवम मिल गया. दोनों एक साथ लौट रहे थे, तभी शिवम रास्ते मे सब्जी खरीदने लगा. देर होने पर राजेश अकेले ही घर चल पड़ा. सीसीटीवी फुटेज में एक ट्रक राजेश की बाइक को टक्कर मारते हुए जाता दिखाई दे रहा है. इंस्पेक्टर अभिनय वर्मा ने बताया कि मृतक राजेश के भाई रजनीश की तहरीर पर ट्रक चालक के ख़िलफ मुकदमा दर्ज किया गया है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए तर्क की शिनाख्त की जा रही है.
आगरा में छात्र की दर्दनाक मौत
आगरा में नेशनल हाईवे पर बीते शनिवार को भीषण सड़क हादसे में 6 दर्दनाक मौतों के बाद पुलिस ने ऑटो चालकों के विरुद्ध अभियान चलाया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर यह बेअसर साबित हुआ. रविवार सुबह अलग-अलग दो हादसों में एक छात्र की मौत हो गई. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया.