उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: छत से गिरकर विवाहिता की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

राजधनी लखनऊ के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की छत से गिरकर मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर हत्या के आरोप लगाया है.

etv bharat
मृतका अर्शिया बानो (फाइल फोटो)

By

Published : May 1, 2020, 7:29 PM IST

Updated : May 1, 2020, 8:27 PM IST

लखनऊः राजधानी में एक विवाहिता की छत से गिरकर मौत हो गई. मामला ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज का है, जहां अर्शिया बानू नाम की महिला की छत से गिरकर मौत हो गई. मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी देता मृतिका का भाई.

मृतिक के परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतका के भाई तौहीद खान ने बताया कि सुबह 6:30 बजे बहन के ससुरालवालों ने सूचना दी छत से गिरने से अर्शिया की मौत हो गई है, लेकिन अर्शिया की मौत छत से गिरने से नहीं हुई है. तौहीद ने आरोप लगाया कि ससुरालीजनों ने दहेज न मिलने के कारण हत्या को अंजाम दिया है.

इसे पढ़ें- Lockdown का कहर: पुणे से पैदल चलकर 25 दिन में अंबेडकरनगर पहुंचे मजदूर

तौहीद ने बताया कि अर्शिया की ढ़ाई साल पहले शादी हुई थी. शादी के बाद से ही बहन को ससुराल में दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था. ससुराल वाले लंबे समय से एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. बाद में ससुरालवालों को 25 हजार रुपये दिए गए. तौहीद ने बहन के पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि मोहम्मद फैसल ने अर्शिया को छत से धक्का देकर हत्या को अंजाम दिया है.

घटना की जानकारी मिली है. सीसीटीवी फुटेज की मदद से घटना के संदर्भ में जानकारी जुटाई जा रही है. अभी मृतका के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलते ही एफआईआर दर्ज की जाएगी.
-प्रमोद कुमार मिश्रा, एसएचओ

Last Updated : May 1, 2020, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details