लखनऊ :राजधानी के सरोजनी नगर क्षेत्र में शहीद पथ चौराहे के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में एक युवती की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, सरोजिनी नगर के पिपरसंड गांव निवासी सनी मानक अपनी पत्नी शिवांगी के साथ बाइक से ससुराल जा रहा था. रास्ते में लखनऊ-कानपुर रोड हाईवे पर सड़क किनारे बने गड्ढों में फंसकर बाइक अनियंत्रित हो गई. जिसके कारण शिवांगी बाइक से नीचे गिर गई, तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने युवती को कुचल दिया. जिसके कारण युवती की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई. बता दें, कि मृतक शिवांगी की शादी 2 माह पूर्व सरोजिनी नगर के पिपरसंड ग्राम निवासी सनी मानक के साथ हुई थी. सनी मानक HDFC बैंक में सेल्स मैनेजर है. आज सनी पत्नी शिवांगी को लेकर ससुराल जा रहा था. लखनऊ-कानपुर हाईवे पर 2 नंबर बाग के पास काफी दिनों से रोड उबड़-खाबर है. सनी की गाड़ी गड्ढों में फंसकर अनियंत्रित हो गई, जिससे पीछे बैठी शिवांगी सड़क पर गिर पड़ी.