उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ : निजी अस्पताल में महिला की मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप - लखनऊ में महिला की मौत

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में निजी अस्पताल में डाॅक्टरों की लापरवाही के कारण एक महिला की मौत हो गई. इससे आक्रोशित महिला के परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया.

etv bharat
हंगामा करते परिजनों को शांत कराती पुलिस.

By

Published : Aug 24, 2020, 3:01 AM IST

लखनऊ:राजधानी के एक निजी अस्पताल में महिला की मौत हो गई. शुक्रवार को गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. डिलीवरी के बाद महिला को लगातार ब्लीडिंग को रही थी. वहीं परिजनों ने डाॅक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कराकर समझौता कराया.

मोहान रोड स्थित निजी अस्पताल में मालती नाम की गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था, जहां ऑपरेशन से महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. ऑपरेशन के बाद ज्यादा ब्लीडिंग होने लगी और शनिवार रात 11 बजे महिला की मौत हो गई. रविवार को अस्पताल पहुंचे परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पारा पुलिस मौके पर पहुंच गई. हंगामा कर रहे परिजनों को पुलिस ने किसी तरह शांत कराया और अस्पताल प्रशासन से बातचीत कर दोनों पक्षों में समझौता कराया.

इससे पहले 13 मार्च 2019 को राजेंद्रनगर स्थित एक निजी अस्पताल में सआदतगंज निवासी शोभित शुक्ला की 26 वर्षीय पत्नी दिव्या शुक्ला की डॉक्टर की लापरवाही से मौत हो गई थी. इसके बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर जमकर हंगामा किया और पुलिस को तहरीर दी थी. पुलिस ने जब दबिश दी, तो पूरा स्टाफ अस्पताल से पहले ही फरार हो गया था. इससे पहले भी राजधानी लखनऊ में इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें निजी अस्पताल में इलाज के दौरान डाॅक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details