उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: झलकारीबाई अस्पताल में महिला की मौत, डॉक्टरों पर लगा लापरवाही का आरोप - डिलीवरी के बाद इलाज में लापरवाही

राजधानी में हजरतगंज के झलकारी बाई महिला अस्पताल में सोमवार रात एक महिला की मौत हो गई. इससे आक्रोशित और गुस्साए परिजनों ने डिलीवरी के बाद इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया.

अस्पताल मे महिला की मौत के बाद हंगामा

By

Published : Oct 22, 2019, 5:11 AM IST

लखनऊ : हजरतगंज के झलकारी बाई महिला अस्पताल में एक महिला की मौत होने पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

झलकारीबाई अस्पताल मे महिला की मौत के बाद हंगामा.

कैसरबाग के कंधारी बाजार निवासी तेज कुमार की पत्नी सुनीता को परिजनों ने प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल में भर्ती कराया था. नाॅर्मल डिलीवरी से सुनीता ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. परिजनों का आरोप है कि उसके बाद सुनीता को वार्ड में शिफ्ट करने के दौरान सांस लेने में तकलीफ हुई पर नर्सों ने सामान्य बात कहते हुए वार्ड में बेड पर लिटा दिया. कुछ देर बाद फिर तबियत बिगड़ गई.

ऑक्सीजन मॉस्क में थे कीड़े

परिजनों ने बताया कि डॉक्टर और स्टॉफ को बुलाया तो कोई सुनने को तैयार नहीं हुआ. हल्का विरोध करने पर डाॅक्टर आए और ऑक्सीजन लगा दिया. ऑक्सीजन माॅस्क में कीड़े थे, जिससे हालत और बिगड़ गई और कुछ ही देर में सुनीता ने दम तोड़ दिया.

महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया और फिर बाहर सड़क पर आकर हजरतगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. कुछ ही देर में पुलिस और पीएसी ने तीमारदारों पर हल्का बल प्रयोग करके मामला शांत कराया.

इसे भी पढ़ें -यूपी के 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में 47.05 फीसदी हुई वोटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details