लखनऊ: विधानसभा के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाली महिला सोफिया की इलाज के दौरान मौत हो गई है. उसकी बेटी गुड़िया का इलाज चल रहा है. बता दें कि अमेठी के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली मां-बेटी को पुलिस से न्याय नहीं मिला था. इसके बाद दोनों महिलाओं ने विधानसभा के बाहर केरोसीन डालकर खुद को आग लगा ली थी. वहीं लापरवाही के मामले में 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था.
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बाहर खुद को आग लगाने वाली मां-बेटी में मां सोफिया की मौत - अमेठी समाचार
अमेठी के जामो थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला सोफिया की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बता दें कि सोफिया ने पुलिस से न्याय नहीं मिलने के कारण विधानसभा के सामने आग लगा ली थी.
इलाज के दौरान मां सोफिया की मौत
मृतक साफिया उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जामों थाना क्षेत्र इलाके की रहने वाली थी. बीते शुक्रवार को सोफिया और उसकी बेटी गुड़िया ने लखनऊ विधानसभा के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था. सोफिया बुरी तरह से जल गई थी. इंफेक्शन फैलने से महिला की मौत हो गई. उसकी बेटी गुड़िया का इलाज लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है.
Last Updated : Jul 22, 2020, 12:46 PM IST