लखनऊ : हरदोई रोड दुबग्गा स्थित एक निजी अस्पताल में पथरी का ऑपरेशन कराने के तीन दिन बाद महिला की हालत बिगड़ने पर देर रात मौत हो गई. महिला का पथरी का ऑपरेशन किया गया था. महिला के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया. इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
पुलिस के मुताबिक राजा बाजार चौक निवासी रेशमा बानो (54) की किडनी में पथरी थी. परिजन ऑपरेशन के लिए हरदोई रोड दुबग्गा स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. महिला को डायबिटीज समेत अन्य दिक्कतें थीं. शनिवार को डॉक्टरों ने पथरी का ऑपरेशन किया था. ऑपरेशन के तीन दिन बाद महिला की मौत हो गई. इससे नाराज परिवारीजनों ने इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद महिला को आईसीयू में रखा गया था और किसी को उससे मिलने नहीं दिया गया जब उसकी तबीयत बिगड़ी तो अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर करने की बात कहने लगे. परिजनों ने अस्पताल के खिलाफ सीएमओ से शिकायत की बात कही है.