लखनऊ:उत्तर प्रदेश की राजधानी में निजी अस्पतालों में मरीजों के साथ लापरवाही का मामला लगातार जारी है. तालकटोरा के राजाजीपुरम इलाके में ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि महिला की जान लापरवाही के चलते गई है. इसके बाद लोगों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया. मामले की जानकारी होने पर तालकटोरा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया है.
लखनऊ : निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, हंगामा
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला की इलाज के दौरान मौत होने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हुई है.
तालकटोरा के राजाजीपुरम एफ ब्लॉक में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की शनिवार देर शाम मौत हो गई. ऐसे में परिजनों ने अहिंसा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार राजपूत के नेतृत्व में अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया. भपटामऊ निवासी गुरुदयाल की पत्नी केसरानी मौर्या की पेशाब की नली में 9 एमएम की पथरी फंसी हुई थी, जिसको लेकर नली डाली गई थी. इसे निकलवाने के लिए परिजनों ने 16 जुलाई को राजाजीपुरम एफ ब्लॉक स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था.
वहीं पीड़ित के रिश्तेदार ओंकार ने आरोप लगाया कि नली हटाने के लिए डॉक्टर ने 8000 रुपये की मांग की थी. बाद में ऑपरेशन के समय 18000 रुपये मांगे थे. ऑपरेशन के बाद केसरानी स्वास्थ्य थीं. इसके बाद शाम को अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई और मौत हो गई. मौत के बाद परिजन शव को काफी देर तक कार में रखे रहे. देर रात परिजनों ने तालकटोरा थाना पुलिस को मामले की तहरीर दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.