लखनऊ: कोरोना काल में अस्पतालों के दरवाजे बंद थे. इस दौरान इलाज न मिलने के कारण गुर्दे की बीमारी से पीड़ित एक महिला की मौत हो गई. उसका बेटा मूक बधिर है. मूक बधिर बेटे का बाप अब बेटे को लेकर इंसाफ के लिए अधिकारियों और नेताओं के दरवाजे पर दस्तक दे रहा है. उसने जिले के जिलाधिकारी से लेकर देश के प्रधानमंत्री तक फरियाद की. मंगलवार को एक बार फिर महिला के पति ने अपने मुख बधिर बेटे के साथ प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य विभाग में इंसाफ के लिए अर्जी लगाई है.
गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थी नर्जिस
राजधानी के चौपटिया कटरा वफा बेग निवासी हसीब अहमद की पत्नी नर्जिस फातिमा का इलाज 2016 से लोहिया संस्थान में चल रहा था. वह गुर्दे की गंभीर बीमारी से पीड़ित थीं. उन्हें ब्लड प्रेशर और शुगर भी था. पति हसीब ने बताया कि 12 अप्रैल को उनकी पत्नी की हालत बिगड़ी. अस्पतालों की ओपीडी बंद थी. संस्थान में ऑनलाइन पंजीकरण कराया. 16 अप्रैल को संस्थान की तरफ से मरीज की ऑनलाइन जानकारी जुटाई गई. 15 दिन की दवा लिखी, लेकिन इलाज से फायदा नहीं हुआ. 18 अप्रैल को निजी पैथोलॉजी सेंटर में जांच कराई. उसी दिन मरीज की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. कई सरकारी व प्राइवेट अस्पताल में संपर्क किया. ऑक्सीजन के अभाव में किसी अस्पताल ने मरीज को भर्ती नहीं किया. नतीजा यह हुआ कि नर्जिस फातिमा का ऑक्सीजन लेवल 73 से नीचे आ गया.
सीएमओ से लगाई थी गुहार
हसीब ने पत्नी की जान बचाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में गुहार लगाई. इस दौरान उसका मूक बधिर बेटा आंसू बहाता रहा, लेकिन नियंत्रण कक्ष के कर्मचारी ने उन्होंने कोविड-19 नियमावली और निर्देशों का हवाला दिया और कहा कि बिना कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट के मरीज को यहां से भर्ती नहीं कराया जा सकता है. मायूस बाप-बेटे मरीज को तड़पता देख रहे थे. मरीज को भर्ती न कराने की बेबसी में बेटा बेहोश हो गया था. अब दोहरी दिक्कत आ गई. बेटे को बचाएं या फिर पत्नी को. हालांकि कुछ देर बाद बेटे को होश आ गया.