लखनऊ: राजधानी में कोरोना का कहर नहीं थम रहा है. वहीं यहांफैजुल्लागंज में बुखार का प्रकोप भी कम होने का नाम नहीं ले रहा. यहां बुधवार को बुखार से पांच मरीजों की मौत हो गई. इनमें से एक बुजुर्ग महिला ने भी अपने घर में दम तोड़ दिया. घर से बदबू आने पर इसकी जानकारी हुई. इसके बाद उन्होंने नगर निगम को इसकी जानकारी दी. जानकारी पाकर पहुंची नगर निगम की टीम ने शव को दाहसंस्कार के लिए भेजा. बता दें कि बुजुर्ग महिला घर में अकेली रहती थी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को बुखार आ रहा था. उसकी किरायेदार गुड़िया गांव में वोट डालने गयी थी. जब वह बुधवार को वापस लौटी तो घर में बदबू आ रही थी. इसपर उसने वृद्धा के कमरे में झांका तो वह मृत पड़ी थी. इसके बाद उसने मोहल्ले वालों को सूचना दी. कोविड के भय से कोई पास नहीं गया. उसका शरीर सड़ने लगा था. ऐसे में नगर निगम की टीम को बुलाकर शव को दाहसंस्कार के लिए भेजा गया.
इसे भी पढ़ें-कोरोना अपडेट: 24 घंटे में मिले 33,214 नए मरीज, 187 लोगों की मौत