चमोली: बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 पर कार खाई में गिर गई. हादसे के समय कार में तीन लोग सवार थे, जिसमें एक महिला की मौत हो गई है, जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, महिला की मौत, दो घायल - चमोली में सड़क हादसा
कार सवार सभी पर्यटक यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले थे, जो औली घूमने आए थे. हादसे के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
![यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी, महिला की मौत, दो घायल यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10184291-thumbnail-3x2-tum.jpg)
यूपी के पर्यटकों की कार खाई में गिरी.
पढ़ें-महिला ने परिजनों से बताया जान का खतरा, कहा- मुझे पति से दूर एक साल घर पर रखा कैद
जानकारी के मुताबिक हादसा उमट्टा के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी को खाई से बाहर निकाला. घायलों को 108 की मदद से पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. कार सवार सभी लोग यूपी के मुजफ्फरनगर जिले के रहने वाले बताए जा रहे है, जो औली में घूमने आए थे.