लखनऊ:राजधानी के अमेठी कस्बे में रविवार सुबह मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में खेत से बरामद किया गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.
मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला की गला रेतकर हत्या - खेत से मिला महिला का शव
राजधानी लखनऊ में रविवार को मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला का शव खेत से मिला. पुलिस का कहना है कि गला रेतकर महिला की हत्या की गई है.
मामला अमेठी कस्बे के मोहल्ला शहजादपुर का है. रविवार को कस्बे के रहने वाले सरवन अवस्थी के खेत से सीमा अवस्थी (43) का शव बरामद किया गया. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुट गई है.
गोसाईगंज पुलिस के मुताबिक, सीमा अवस्थी का गला रेतकर हत्या की गई है. सीमा मानसिक रूप से विक्षिप्त थीं. फॉरेंसिक टीम साक्ष्यों को जुटाने में लगी है. जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.