उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: किसान को अगवाकर जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप, पीड़ित परिवार ने किया हंगामा - बख्शी का तालाब तहसील में महिला का हंगामा

राजधानी लखनऊ की बख्शी का तालाब तहसील में एक महिला ने अपने बेटों के साथ मिलकर दबंगों पर पति को अगवाकर जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. वहीं जब पुलिस महिला को उसके पति और बेटों के साथ थाने ले गई. तब जाकर कहीं मामला शांत हो सका.

तहसील में महिला का हंगामा.

By

Published : Oct 5, 2019, 8:59 PM IST

लखनऊ:जनपद के बख्शी का तालाब तहसील मुख्यालय परिसर में स्थित उप निबंधक कार्यालय में एक महिला ने अपने बेटों के साथ पहुंचकर जमकर हंगामा किया. इस दौरान महिला ने मपुर देवरई और नबीकोट नंदना गांव के कुछ दबंगों पर पति को अगवाकर उससे जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया. वहीं जब पुलिस महिला को उसके पति और बेटों के साथ थाने ले गई. तब जाकर कहीं मामला शांत हो सका.

तहसील में महिला का हंगामा.

क्या है हंगामा करने का कारण

  • मामला बख्शी के तालाब तहसील का है.
  • इटौंजा थाना क्षेत्र की निवासी सूर्मयती ने अपने बेटों के साथ बख्शी का तालाब तहसील मुख्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया.
  • महिला का कहना है कि उसका पति राजाराम गैस सिलेंडर लेने इटौंजा गया और घर नहीं पहुंचा.
  • शुक्रवार को पता चला कुछ लोग उसे पकड़कर जमीन की रजिस्ट्री कराने ले गये हैं.
  • महिला ने पति के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
  • महिला को पता चला की उसका पति उप निबंधक कार्यालय में है.
  • महिला अपने बेटों के साथ उप निबंधक कार्यालय पर जाकर हंगामा किया.
  • इस दौरान महिला को भीड़ के बीच किसी ने थप्पड़ मार और हंगामा बढ़ गया.
  • महिला अपने पति को मारते-घसीटते कार्यालय से बाहर लेकर आई.
  • पुलिस महिला उसके पति और बेटों को पकड़कर थाने ले गई.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में आतंकवादी रेड अलर्ट के बाद अब कानपुर में भी चप्पे-चप्पे पर हाई सिक्योरिटी

सरकारी कार्यालय में शांति भंग करने के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. हालांकि महिला जिन लोगों पर पुश्तैनी जमीन लिखाने के लिये किसान को अगवा करने के आरोप लगाये उनके खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई. कार्यवाहक उप निबंधक सर्वेश कुमार ने कार्यालय में किसी तरह की मारपीट की घटना से इंकार किया है.
अमरनाथ वर्मा, बीकेटी इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details