उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: न्याय के लिए SSP ऑफिस पहुंची महिला, दारोगा पति के खिलाफ दर्ज कराई थी FIR

राजधानी लखनऊ में न्याय पाने के लिए एक पीड़िता पुलिस अधिकारियों के चक्कर काट रही है. उसका कहना है कि उसके माता-पिता इस दुनिया में नहीं रहे. मेरे पति पुलिस विभाग में हैं, उन्होंने मुझे छोड़ दिया है.

न्याय के लिए एसएसपी की चौखट पर पहुंची पीड़िता.

By

Published : Jul 13, 2019, 8:30 PM IST

लखनऊ: भले ही प्रदेश की योगी सरकार कानून व्यवस्था को बेहतर करने के लिए तमाम दावे पेश कर रही हो, लेकिन कानून व्यवस्था की जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां कर रही है. कंचन शर्मा नाम की एक महिला शनिवार को एसएसपी कार्यालय पहुंची, जहां उसने लखनऊ पुलिस के एक लाइन हाजिर दरोगा भूपेंद्र सिंह पर आरोप लगाया कि वह मेरा पति है और मुझे छोड़कर किसी दूसरी महिला के साथ रह रहा है. महिला ने आरोप लगाए कि उसका पति पुलिस का रौब दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी देता है, जिससे वह काफी भयभीत है, महिला ने मामले में एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

न्याय के लिए एसएसपी की चौखट पर पहुंची पीड़िता.
क्या है पूरा मामला
  • महिला का आरोप है कि पुलिस विभाग में दारोगा पद पर तैनात शख्स ने मुझसे शादी की थी.
  • शादी के बाद मेरे पति ने मुझे पीटा और साथ रहने से मना कर दिया.
  • इसके बाद पीड़िता ने एक साल पहले लखनऊ में अपने तथाकथित पति भूपेंद्र सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.
  • एफआईआर के बाद पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंची.
  • महिला का आरोप है कि वह डर की वजह से लखनऊ नहीं आ रही थी.
  • महिला अपनी आपबीती लखनऊ के एसएसपी को सुनाना चाहती है.

महिला शनिवार एसएसपी ऑफिस शिकायत करने पहुंची है. जानकारी करने पर पता चला है कि महानगर थाने में आरोपी दरोगा के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है. जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.
विक्रांत वीर, एसपी ग्रामीण

ABOUT THE AUTHOR

...view details