लखनऊ: राजधानी के ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित आम्रपाली के घैला के पास उस वक्त हड़कंप मच गया. जब कूड़े के ढेर में एक महिला का जला हुआ शव मिला. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस उपायुक्त पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी कि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित आम्रपाली के घैला के पास कूड़े के ढेर में एक जला शव पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की गई तो शव के हाथ में चूड़ी देख पता चला कि लाश किसी महिला की है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, क्योंकि शव पूरी तरह जला हुआ है. इसके चलते थंब इम्प्रेसन से भी शिनाख्त होना मुमिकन नहीं है.