उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज न मिलने पर महिला को जलाया जिंदा, हालत गंभीर - लखनऊ में दहेज के लिए महिला को जिंदा जलाया

यूपी की राजधानी लखनऊ में दहेज न मिलने पर महिला को जिंदा जाने का मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज की मांग की थी. पूरी न होने पर महिला को जिंदा जला दिया. वहीं महिला को गंभीर अवस्था में सिविल हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

महिला को जलाया जिंदा.
महिला को जलाया जिंदा.

By

Published : Dec 23, 2020, 10:46 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार भले ही महिलाओं को लेकर काफी चिंतित नजर आ रही हो, लेकिन महिलाओं की सुरक्षा कितनी है. इन घटनाओं से साफ जाहिर होता है. मोहनलालगंज में एक घटना देखने को मिली है, जहां दहेज लोभियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर अपनी बहू को आग के हवाले कर दिया है. महिला आग लगने से बुरी तरह झुलस गई है. जिसको लखनऊ के सिविल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि महिला 70 प्रतिशत जल चुकी है.

जानकारी देते भाई.

दहेज की मांग न पूरी होने के बाद लगाई आग

राजधानी के मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम-बिन्दौवा का यह पूरा मामला है. आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर पति, सांस और ससुर ने महिला को आग लगा दी. चार साल पहले शिवानंद वाजपेयी से इस महिला की शादी हुई थी. शादी के बाद से घर बनाने के लिए पैसा और गाड़ी की मांग करते थे. मंगलवार की रात में कहासुनी के बाद महिला को आग लगाई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी परिवार मौके स फरार हो गए हैं.

पुलिस पर कार्रवाई न कर समझौता कराने का आरोप

पीड़ित परिवार का आरोप है कई बार मोहनलालगंज थाने के चक्कर लगाने के बाद भी पुलिस ने पीड़िता की कोई मदद नहीं की है. आरोप है मोहनलालगंज पुलिस परिवार पर दबाव बना रही थी. आरोप है सुलह समझौता कराने का दबाव भी बना रही थी. डॉक्टरों के मुताबिक 70 प्रतिशत यह महिला जली हुई है, लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई भी गिरफ्तारी नहीं की है.

क्या बोले पुलिसकर्मी

मोहनलालगंज पुलिस का कहना है कि पीड़िता के परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जिसके बाद से ही महिला के ससुराल पक्ष की तलाश की जा रही है. जो फरार हैं. उनको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details