उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ: महिला से दुष्कर्म के बाद की हत्या, 2 गिरफ्तार - लखनऊ पुलिस न्यूज

राजधानी लखनऊ में एक महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने का मामला सामने आया है. शनिवार देर शाम रायबरेली के पास सई नदी के किनारे से पुलिस ने शव बरामद किया था. परिजनों ने एक रियल स्टेट कंपनी के मालिक और उसके साथियों पर आरोप लगाया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला से दुष्कर्म के बाद की हत्या.

By

Published : Aug 11, 2019, 7:51 AM IST

लखनऊ:पारा थाना क्षेत्र निवासी एक युवक ने आरोप लगाया कि उसकी बहन की रुपयों के लेन-देन में हत्या कर दी गई. महिला एक रियल स्टेट कंपनी में काम कर रही थी. कंपनी के मालिक और महिला के बीच लाखों रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था. महिला के भाई का आरोप है कि कंपनी मालिक और अन्य ने पहले बहन के साथ दुष्कर्म किया और बाद में हत्या करके शव को कहीं फेंक दिया.

महिला से दुष्कर्म के बाद की हत्या.

पैसे के लेनदेन में हुई हत्या-

  • पारा थाना क्षेत्र निवासी महिला एक रियल स्टेट कंपनी में काम कर रही थी.
  • कंपनी के मालिक और महिला के बीच लाखों रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था.
  • मृतका बीते तीन अगस्त को शाम करीब 07:00 बजे ऑफिस से घर जाने के लिए निकली थी.
  • घर वापस न आने पर परिजनों ने पारा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.
  • मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि कंपनी मालिक और अन्य लोगों ने पहले बहन के साथ दुष्कर्म किया और बाद में हत्या करके शव को कहीं फेंक दिया.
  • पुलिस इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की.
  • आरोपियों ने हत्याकर शव को सई नदी में फेंकने की बात कबूल ली है.
  • शनिवार देर शाम रायबरेली के पास सई नदी के किनारे से पुलिस ने शव बरामद कर लिया.
  • इस मामले में पुलिस ने गुड्डू यादव और अजय यादव को गिरफ्तार किया है, जबकि एक और आरोपी संजय यादव फरार बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details