उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, हत्या का आरोप - रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव

लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिला है. परिजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है.

Etv bharat
लखनऊ में रेलवे ट्रैक पर मिला महिला का शव, हत्या का आरोप

By

Published : Aug 26, 2022, 4:18 PM IST

Updated : Aug 26, 2022, 4:43 PM IST

लखनऊः मलिहाबाद में रेलवे ट्रैक पर महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया. मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मृतका के भाई सुशील ने बताया कि मृत महिला ग्राम अटरिया थाना हसनगंज उन्नाव की रहने वाली थी. डेढ़ वर्ष पूर्व मलिहाबाद के दिलवारनागर के गोस्वा के रहने वाले गुड्डू से उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर उसे प्रताड़ित किया जाने लगा था. धमकी दी गई थी कि दो लाख रुपए, बुलेट और सोने की चेन नहीं दी तो बहन को मार देंगे. आरोप है कि ससुरालियों ने बहन को मारकर रेलवे ट्रैक पर डाल दिया.

सूचना पर जब सभी मौके पर पहुंचे तो बहन का शव यहां पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस बारे में क्षेत्राधिकारी मलिहाबाद योगेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि मृतका के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए बहन के ससुराल वालों के खिलाफ तहरीर दी है. मामले की छानबीन की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी. तहरीर के आधार पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः श्रीकांत त्यागी की पत्नी ने कहा, सांसद महेश शर्मा की संपत्ति की हो CBI जांच

ये भी पढें: मेरठ: पटाखा फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, एक की मौत

Last Updated : Aug 26, 2022, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details