लखनऊ. राजधानी के सहादतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटकते हुए महिला का शव (Woman body) मिला है. जिसके बाद महिला के मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है.
संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव, घरवालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप - दहेज हत्या का आरोप
राजधानी के सहादतगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से लटकते हुए महिला का शव (Woman body) मिला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, गुरुवार को सहादतगंज स्थित ससुराल में प्रीति सोनी का शव फंदे से लटका हुआ मिला. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रीति के गले पर जले का निशान बना हुआ है. जिसके बाद प्रीति के मायके पक्ष वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत की है.
यह भी पढ़ें : कर्ज में डूबे किसान ने की आत्महत्या, किस्त भरने के लिए किया जा रहा था तंग
परिजनों की ओर से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मृतका के पति बंसी को हिरासत में ले लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी के बीच में पहले से ही मनमुटाव रहता था. विवाद के चलते पहले भी मामला थाने पहुंचा है और मृतका के परिजनों की ओर से शिकायत की गई थी. हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें : खाकी का रौब दिखाता था फर्जी दरोगा, नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप, गिरफ्तार